हरियाणा की प्रदेश सरकार ने 7 जिलों की 131 कॉलोनियों को वैलिड कर दिया है. काफी लंबे वक्त से प्रदेश में कॉलोनियों को वैध करने की डिमांड चल रही थी. सरकार ने यह भी घोषणा की थी कि मानदंडों को पूरा करने वाली कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा. इन कॉलोनियों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में सरकारी सुविधाओं से वंचित रह रहे हैं. नगर एवं नियोजन विभाग और शहरी स्थानीय निकाय विभाग इन कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. अधिकारियों का दावा है कि जल्द प्रक्रिया को पूरी कर काम चालू कर दिया जाएगा.
हर जिले से बड़ी संख्या में कॉलोनियों का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा जा रहा है. इन प्रस्तावों के अनुसार सरकार ने उन 131 कॉलोनियों को वैध करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है जो नियमों को पूरा कर रही हैं. सरकार का प्रयास है कि लोकसभा चुनाव से पहले डीटीपी विभाग के सर्वे में मानकों पर खरी उतरने वाली सभी कॉलोनियों को नियमित कर दिया जाए. इसके लिए विभागीय बैठकों में जिला स्तर से प्रस्ताव भेजने को कहा गया है.
कई शहरों में नगर निकायों के प्रस्ताव लंबित हैं, जिसके चलते कॉलोनियों को वैध करने का मामला लटका हुआ है. सरकार की ओर से जारी पहली सूची के बाद बाकी कॉलोनियों के भी नियमित होने की उम्मीद जगी है. इस सूची में सबसे ज्यादा फरीदाबाद की 59 कॉलोनियों को वैध किया गया है. वहीं गुरुग्राम की तीन कॉलोनियों को वैध कर दिया गया है. इन कॉलोनियों में अब सरकार की ओर से सड़क, सीवरेज, बिजली जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोग इनके वैध होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे