हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज महेंद्रगढ़ जिला का दौरा किया. यहां उन्होंने अटेली विधानसभा क्षेत्र के कनीना कस्बे की अनाजमंडी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने जिले के लोगों को कई बड़ी सौगातें दीं. सीएम ने कनीना अनाज मंडी परिसर से 11 करोड़ 16 लाख 88 हजार रुपए की लागत से तैयार छः सड़कों का उद्घाटन किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर सबसे पहले गरीब का अधिकार है. आगे उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार ने करीब साढ़े 8 वर्ष से अधिक के कार्यकाल में अंतिम व्यक्ति की सेवा के साथ विकास के अनेक कार्य किए हैं. केंद्रों का वास्तविक लाभ उठाने वाले पात्रों की जांच करने के लिए उपायुक्त को निर्देश दिए. उन्होंने जांच कर उपायुक्तों को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
कनीना नगर पालिका क्षेत्र में पिछले 6 साल में हुए 21 करोड़ 45 लाख रुपए के विकास कार्यों की सूची नगर पालिका के कार्यालय पर लगाई जाएगी. जिस पर स्थानीय लोग अपना फीडबैक भी भेज सकते हैं. इस दौरान अटेली के विधायक सीता राम यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, उपायुक्त मोनिका गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
मनोहर लाल ने क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की घोषणा की. इनमें कनीना में रेलवे फाटक का निर्माण, कस्बे में गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाइन, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत शामिल हैं. अटेली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए 25.19 करोड़ रुपये. महेंद्रगढ़ से रेवाडी वाया कनीना सड़क के लिए 12 करोड़ रुपये. महेंद्रगढ़ से 14 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 12.20 करोड़ रुपये. कनीना- अटेली सड़क की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 26.5 करोड़ रुपये.