हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गांवों में किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम (Jan Samwad) आमजन के लिए बेहद कल्याणकारी व मददगार साबित हो रहे हैं. इसका एक और उदाहरण आज देखने को मिला जब रेवाड़ी के बावल हलके के जड़थल गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने खंडोड़ा गांव के बच्चे गुलाब के पालन- पोषण हेतु 4000 रुपये की पेंशन लगाकर परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई.
शुक्रवार को खंडोड़ा गांव में आयोजित जन संवाद में बच्चे की दादी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए बताया था कि उसके बेटे- बहू की मृत्यु होने के बाद बच्चे के पालन- पोषण में परेशानी आ रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के अंदर ही बच्चे को स्पॉन्सर स्कीम के तहत 4000 रुपये मासिक मदद का लाभ दिलवाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुलाब के साथ हमेशा खड़ी रहेगी, कभी किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम स्थल पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई स्टाल का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को जिला स्तर पर बिक्री के लिए एक विशेष बाजार दिया जाएगा ताकि उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचा जा सके.
मुख्यमंत्री ने गांव जड़थल के ग्रामीणों द्वारा रखी गई लगभग सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की. उन्होंने गांव की ढाणियों के लिए पशु संख्या का नॉर्म पूरा होने पर पशु डिस्पेंसरी का निर्माण करने, जमीन मुहैया करवाने पर व्यायामशाला का निर्माण करवाने, दो महीने में ही प्राथमिक स्कूल में 2 कमरों का निर्माण करवाने, हेल्थ सेंटर का नया भवन बनवाने, प्रस्ताव पारित किए जाने पर फिरनी से अवैध कब्जे हटवाकर उसे पक्का करवाने, जोहड़ से पानी की निकासी का प्रबंध करवाने, एससी चौपाल का नव निर्माण करवाने की घोषणा की.