हरियाणा के कई सारे लोग मिसाल कायम करते हैं जिससे कि दूसरे लोगों को भी उनसे प्रेरणा मिले। कई बार देखा गया है कि आजकल लोग अपने बच्चों को कान्वेंट या फिर पब्लिक स्कूलों में ही डालते हैं, ताकि उनके बच्चे आगे बढ़ सके। लेकिन उनको प्रेरित करने के लिए रेवाड़ी के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा और उनकी पत्नी डॉ सदफ माजिद ने एक मिसाल कायम की है।
आपको बता दें, उन्होंने रेवाड़ी के आंगनवाड़ी केंद्र के प्ले स्कूल में अपनी बेटी का एडमिशन कराया है। उनकी 3 साल की बेटी यहां सभी बच्चों के साथ घुलमिल कर जिंदगी का पाठ सीख रही है। मोहम्मद इमरान रजा नगर निगम मानेसर के पूर्व आयुक्त भी रह चुके है।

इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया ने बताया कि आज के लोग अपने बच्चों का दाखिला किसी बड़े प्ले स्कूल में कराते हैं। ऐसे में रेवाड़ी के उपायुक्त ने अपनी बेटी का एडमिशन सरकारी आंगनवाड़ी केंद्र में करा कर एक बहुत अच्छी पहल शुरू की है।

उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को मोहम्मद इमरान रजा और उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर सदफ माजिद ने स्कूल में अपनी बेटी का एडमिशन कराया ताकि वह यहां पर आकर सभी के साथ खेलकूद सके और आगे बढ़ सके।

अपनी बेटी के एडमिशन के दौरान माजिद ने आंगनवाड़ी केंद्र के स्टाफ से उनकी कार्यशैली के बारे में पूछा नया दहिया ने कहा कि इस पहल से आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के इजाफे के साथ साथ उन लोगों को भी सीख मिली जो सरकारी स्कूलों या आंगनवाड़ी को कम मानते हैं।