सावन का पावन मास चल रहा है और यह महीना भगवान शिव का सबसे पसंदीदा महीना है। इस महीने में जो भी भगवान शिव की आराधना करता है, उसकी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है। इस महीने में शिव भक्त उनकी पूजा अर्चना करते हैं और हर सावन सोमवार को व्रत रखते हैं।
वैसे यह पूरा महीना पवित्र होता है, लेकिन सोमवार के दिन खास लोग मंदिर जाते हैं और शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं। इस दौरान सभी भक्त शिव मंदिरों में शिवलिंग पर दूध अभिषेक भी करते हैं। ऐसे में अगर आप फरीदाबाद में रहते हैं तो यहां भी प्रसिद्ध शिव मंदिर है, जहां सावन के मौके पर शिव भक्तों का तांता हमेशा लगा रहता है।
यह शिव मंदिर फरीदाबाद के सेक्टर 49 सैनिक कॉलोनी में है। यह पूरे दिल्ली एनसीआर का सबसे अनोखा मंदिर है। इसकी खासियत है कि यहां पर 21 फीट का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित है।
ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का शिवलिंग दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा शिवलिंग है। इस मंदिर में सावन के महीने में भारी संख्या में भक्त शिव जी की आराधना करने के लिए आते हैं। यहां आस-पास के राज्य से के भी लोग आकर शिवलिंग पर अभिषेक करते हैं।
ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त इस मंदिर में आता है वह कभी भी खाली हाथ नहीं लौटता। उसकी जो भी मनोकामना होती है वह जरूर पूरी पूरी होती है।
करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हुए इस मंदिर का शिवलिंग एनसीआर का सबसे बड़ा शिवलिंग है। इस शिवलिंग को देखने के लिए लोग महाराष्ट्र, गुजरात में अन्य राज्यों से भी आते हैं। यह मंदिर 20 साल पुराना है। इसको काफी आधुनिक तरीके से बनाया गया है।
See Video:-
View this post on Instagram