इस महीने यानी अगस्त में 14 दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा. महीने में 4 रविवार और 2 शनिवार यानी 6 दिन बैंक बंद रहेंगे. वहीं, अलग- अलग जगहों पर अलग- अलग कारणों से 8 दिनों तक बैंकों में कोई काम नहीं होगा. ऐसे में हम यहां बता रहे हैं कि अगस्त में किस दिन बैंक बंद रहेंगे.इन दिनों बैंकों व अन्य ऑफिसों में किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं होगी, यानी बाबू एकदम मौज काटेंगे, सबकुछ ठीक रहेगा.
कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 26 से 29 अगस्त तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. 26 अगस्त को चौथा शनिवार है और 27 अगस्त को रविवार है. वहीं 28 अगस्त को पहले ओणम और 29 अगस्त को तिरुओणम के कारण बैंक बंद रहेंगे.
आज यानी 2 अगस्त से देशभर में 4 बदलाव हुए हैं. अब आईटीआर फाइल करने के लिए लेट फीस चुकानी होगी. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 99.75 रुपये कम हो गई है. सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया है. इसके अलावा तेल कंपनियों ने ATF की कीमतों में 7728 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. इससे हवाई यात्रा महंगाई बढ़ सकती है.
- 6 अगस्त- रविवार/ सभी जगह
- 8 अगस्त- टेंदोग ल्हो रम फात/ गंगटोक
- 12 अगस्त- दूसरा शनिवार/ सभी जगह
- 13 अगस्त- रविवार/ सभी जगह
- 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस/ सभी जगह
- 16 अगस्त- पारसी नववर्ष और बेलापुर/ मुम्बई, नागपुर
- 18 अगस्त- श्रीमंत शंकरदेव तिथि/ गुवाहाटी
- 20 अगस्त- रविवार/ सभी जगह
- 26 अगस्त- चौथा शनिवार/ सभी जगह
- 27 अगस्त- रविवार/ सभी जगह
- 28 अगस्त- पहले ओणम/ कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
- 29 अगस्त- तिरुओणम/ कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
- 30 अगस्त- रक्षा बंधन/ जयपुर और शिमला
- 31 अगस्त- रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, पंग- लहबसोल/ देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ