हरियाणा सरकार ने 13 अगस्त को प्रदेश के 3 जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इन तीनों जिलों में अंबाला, जींद और सोनीपत शामिल हैं. अंबाला की ग्राम पंचायत आजमपुर, जींद की पंचायत चाबड़ी, भरताना, रोजखेड़ा और सोनीपत की ग्राम पंचायत जुआं- 1 के क्षेत्राधिकार में होने वाले मतदान को लेकर यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि मतदान के लिए सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.
सरकार की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि 13 अगस्त को चुनाव के कारण इन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी कारखानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक उपक्रमों, दुकानों और बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस अवकाश का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं के अधिकार क्षेत्र में स्थित इन प्रतिष्ठानों के श्रमिकों को मतदान का अधिकार सुनिश्चित करना है.
जनता का, जनता के लिए तथा जनता द्वारा किया गया शासन ही लोकतंत्र है. इसलिए हरियाणा की खट्टर सरकार ने लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए तीनों जिलों में हर सार्वजनिक या निजी संस्था की छुट्टी रखी है. हालांकि, कुछ आपातकालीन सुविधा वाले डिपार्टमेंट खुले रहेंगे. हरियाणा सरकार का मानना है कि हर श्रमिक को उसका मतदान का अधिकार मिलना चाहिए. इसी को देखते हुए सरकार ने इस दिन तीनों जिलों में छुट्टी का ऐलान किया है.
तीनों जिलों में जिला प्रशासन की टीम श्रमिकों को जागरूक करने का काम कर रही है. टीम में विभाग के कई डिपार्टमेंट के अधिकारी शामिल हैं जो वोटर्स के घर जा जाकर वोटर्स को चुनाव के प्रति जागरूक कर रहे हैं और उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि एक वोट की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है इसलिए अपने वोट को बिल्कुल भी बेकार में न जाने दिया जाए