हरियाणा में स्कूली बच्चों द्वारा टैब में अश्लील सामग्री देखने के मामले में हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब अगर कोई बच्चा मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (एमडीएम) को तोड़ेगा तो उससे टैबलेट वापस ले लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि टैब को लेकर लगातार पंचायतों द्वारा विरोध किया जा रहा था। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने स्पष्ट कर दिया है कि टैब वापस नहीं लिए जाएंगे। इसके लिए अलग रास्ता निकाला जाएगा। इसी को देखते हुए बैठक का आयोजन किया गया था। जिसके बाद, यह फैसला लिया गया है।
बैठक में इस सीजन में हर स्कूल में अधिक से अधिक पौधे लगाने पर जोर दिया गया। इसके लिए बच्चों को अतिरिक्त पांच अंक देने का भी प्रावधान है। योजना के अनुसार, नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को एक- एक पौधा दिया जाएगा।
जब छात्र 12वीं कक्षा में जाएगा तो उस पेड़ की समीक्षा की जाएगी। उस समय उस पेड़ की वास्तविक स्थिति की जांच की जाएगी और उसके हिसाब से बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में छात्रों को एक से लेकर 5 अंकों तक का लाभ दिया जाएगा।