हरियाणा में अब 2,382 सरकारी राशन डिपो के संचालन की कमान महिलाएं संभालेंगी. इसके लिए प्रदेश सरकार ने राज्य में 3,224 नए राशन डिपो अलॉट करने का निर्णय लेकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा में महिलाओं के लिए कुल 33 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण लागू कर गांव/ वार्ड वाइज रिजर्व सूची जारी कर महिला शक्ति से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. 12वीं पास महिलाएं 7 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

इसके बाद, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की टीम आवेदकों के राशन डिपो के स्थान की मौके पर जाकर काउंसिलिंग कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजेंगे. इस रिपोर्ट के आधार पर पात्र महिलाओं को सितंबर माह में राशन डिपो अलॉट कर दिए जाएंगे.

बता दें कि प्रदेश सरकार राज्य में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने को लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत प्रदेश सरकार ने महिलाओं को पहले पंचायती राज विभाग में सरपंच के पदों पर आरक्षण देकर गांवों में मुखिया की कमान सौंपी. अब सरकार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण देकर गांव वार्ड वाइज रिजर्व सूची जारी कर महिला शक्ति को सरकारी राशन डिपो की कमान सौंपने की तैयारी में जुट गई है.

इसके तहत, प्रदेश सरकार राज्य के सभी 22 जिलों में 3,224 नए सरकारी राशन डिपो अलॉट करेगी. इनमें 2,382 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की हैं और 842 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की हैं.
सरकार ने इन सीटों पर 7 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. पिछले साल नगर परिषद में शामिल हुए गांव मीरपुर में राशन डिपो की सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है. इसी प्रकार गांव पटीकरा में 1 सीट महिला व 1 सीट सामान्य वर्ग के लिए वार्ड नंबर 3, 4, 8, 14 व 25 में भी राशन डिपो महिला के लिए आरक्षित किया गया है. इसी प्रकार किरारीद अफगान में भी राशन डिपो महिला के लिए आरक्षित किया गया है.