हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विभाग ने हरियाणा के 21 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 2 जिलों यमुनानगर और रेवाडी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां मौसम विभाग ने 115.1 MM बारिश का अनुमान लगाया है.
बता दें कि मौजूदा समय में बाढ़ से प्रभावित 606 गांवों और 33 शहरों में बीमारी से हालात खराब हो गए हैं. यहां इस बीमारी से 22 की मौत हो चुकी है, 45 हजार से ज्यादा लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि हरियाणा के जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाडी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी शामिल हैं. इन जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. अधिकतम 15MM बारिश हो सकती है.
हरियाणा में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमार लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 24 घंटे में 372 लोगों में बुखार की पुष्टि हुई है, अब तक प्रदेश में 11604 लोग बुखार से पीड़ित हो चुके हैं. गैस संबंधी शिकायतें 64 लोगों ने प्राप्त की हैं, जिनकी संख्या अब तक 2833 तक पहुंच गई है. सांप काटने के भी 60 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. 524 लोगों को त्वचा संबंधी शिकायतें मिली हैं. बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में अब तक बीमार लोगों की संख्या 45217 तक पहुंच गयी है.
- बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए
- शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 152 स्वास्थ्य शिविर संचालित किये जा रहे
- प्रतिदिन 6 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की हो रही जांच
- 68 हजार से अधिक ओआरएस पैकेट किए वितरित
- शिविर में 24 घंटे में 34 लोगों का हुआ ऑपरेशन