हरियाणा के हिसार में किसान और पुलिस दोनों आमने- सामने आ गए हैं. शहर में स्थित लघु सचिवालय का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने शहर के बाहर ही मुख्य रास्तों पर ही रोक दिया है. दरअसल, हिसार बाईपास, राजगढ़ बालसमंद रोड पर पुलिस ने किसानों को रोक दिया है. पुलिस की ओर से उन्हें रोकने के लिए डंपर, रोडवेज बसें और बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं.
बता दें कि सबसे पहले सुबह 11 बजे जब पुलिस ने किसानों को हिसार बाईपास पर रोका तो दोनों पक्षों के बीच जोरदार हंगामा हो गया. किसानों ने बैरिकेडस तोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड के सामने रेत- बजरी से भरे डंपर लगा दिए, जिन्हें किसान पार नहीं कर सके. हिसार बाईपास पर किसानों ने पुलिस की ओर से रोके जाने पर हाईवे जाम करने की चेतावनी दी. इसके बाद, किसानों ने हाईवे जाम कर दिया. सिरसा जाने के लिए दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. गाड़ियां जाम में अभी भी फंसी हुई हैं.
उधर, राजगढ़ रोड पर पुलिस किसानों के ट्रैक्टर ले जा रही थी. इसी बीच पुलिसकर्मी ट्रैक्टर के सामने खड़े हो गए. किसान अब यहीं धरने पर बैठ गए हैं. किसान फसल मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इससे पहले किसानों ने लघु सचिवालय के घेराव को लेकर अल्टीमेटम दिया था. किसानों के अल्टीमेटम के चलते पुलिस ने शहर की मुख्य सड़कों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं. उधर किसानों ने आसपास के जिलों के किसानों को भी घेराव को लेकर संदेश भेजा है.
पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया है, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. बता दें कि शहर के सिरसा रोड पर बीजेपी कार्यालय के सामने भारी पुलिस बल तैनात है. इस जगह पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. किसान खरीफ 2022 के मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 70 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं.
किसानों के धरने पर रात में हंगामा हो गया. रात में धरना स्थल पर किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी किसानों पर सड़क जाम करने का आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि जज की गाड़ी का रास्ता बंद कर दिया गया है. पुलिस और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. किसानों ने सादा वर्दी में आए पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया कि वे हमारे प्रधान से अभद्रता कर रहे हैं.