पिछले दिनों हम सभी ने देखा कि टमाटर की कीमतें कुछ इस कदर बढ़ गई थी कि लोगों की रसोई पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा था। लोग सब्जियों में टमाटर डालना बंद कर रहे थे। अब ऐसे में लोग ना सलाद में टमाटर खा पा रहे थे और ना ही सब्जी में टमाटर का स्वाद ले पा रहे थे।
महंगाई को लेकर कुछ व्यापारी कहते हैं कि अगले दो या तीन दिनों में भाव में गिरावट आएगी। थोक व्यापारियों ने बताया था कि काफी जगह पर टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर की कीमत बढ़ने से लोगों की थाली से टमाटर गायब ही होने लगा था।
हरी सब्जियों की कीमत भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे सब्जी मंडी में आने वाले लोगों को हरी सब्जी खरीदने से पहले उसके दाम पता करने पड़ते हैं। सभी सब्जियों के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए थे कि लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि क्या खरीदें और क्या नहीं।
हाल ही में कद्दू, हरी मिर्च , लौकी और अन्य सब्जियों के मूल्य में गिरावट देखी थी। खास बात यह है कि थोक मंडियों से बाहर निकलते ही फूटकर बाजारों में आज भी उनके मूल्य बहुत ज्यादा है। सब्जियों पर लगभग 2 महीने से महंगाई की मार आम लोगों को काफी ज्यादा परेशान कर रही थी।
महंगी कीमतों ने लोगों को हरी साग सब्जियां से हटा ही दिया था। लेकिन अब सभी के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है। अब लोगों के घरों में मजे से टमाटर का तड़का लग सकेगा। आपको बता दें, आज टमाटर के भाव ₹200 से घटकर ₹80 प्रति किलो मिलने लगे हैं। टमाटर की कीमतों में अगले दो-तीन दिनों में भी गिरावट आ सकती है।
ऐसा भी हो सकता है फुटकर सब्जी बाजारों में टमाटर थोड़े महंगे मिले लेकिन थोक बाजारों में टमाटर की कीमतें काफी कम नजर आई। जिससे लोगों को चेहरे पर खुशी नजर आई और वह जहां पर पहले आधा किलो टमाटर खरीदते थे, वहां अब वह 5 किलो टमाटर खरीद कर घर लेकर जा रहे हैं। जहां पहले उन्हें खटाई का सहारा लेना पड़ता था, अब वह सब्जी में टमाटर डाल सकते हैं।