वर्तमान समय में मौसम का अंदाजा लगाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। कभी देखा जाता है कि कड़ाके की धूप पड़ रही है, वही अचानक से मौसम करवट लेता है और चारों ओर काले बादल छा जाते हैं। जिससे की बारिश होने की आशंका बढ़ जाती है।
इसी ने आपको बताते चले हरियाणा के 13 शहरों में बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है। आईए जानते हैं कौन से वह है वह शहर।आपको बता दे, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने इंद्री, रादौर, थानेसर, पिहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बड़ा जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला, नीलोखेड़ी समेत अन्य शहर इस अलर्ट में शामिल है।
बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है जिससे तापमान में गिरावट तय की जाएगी। बारिश के बाद होने वाली उमस के कारण आई फ्लू भी तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में 631 गांव और 13 शहरी क्षेत्र में 400 नए केस दर्ज किए गए हैं जिसके बाद मरीज की संख्या 7148 तक पहुंच गई है।
हालांकि हरियाणा में अभी तक अगस्त में सामान्य से 67% कम बारिश रिकार्ड की गई है। 4 अगस्त से 11.9 किलोमीटर बारिश हुई है। जबकि सामान्य रूप से 36.5 मिलीमीटर बारिश हुई है ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं, तो थोड़ा मौसम को देखकर निकले। कहीं ऐसा ना हो कि आप घर से बाहर निकले और बारिश हो जाए जिसकी वजह से आपका पूरा प्लान चौपट हो जाए।