हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ (HAWA) के प्रतिनिधियों के मतदान के अधिकार को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब- हरियाणा उच्च न्यायालय ने शनिवार को होने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनावों पर 28 अगस्त तक रोक लगा दी है. हरियाणा के संयुक्त सचिव कुश्ती एसोसिएशन इंद्रजीत सिंह ने याचिका दाखिल करते हुए हाईकोर्ट को बताया कि हावा को हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता नहीं है. पिछली सुनवाई पर हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन ने भी माना था कि हवा को भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव में वोट देने के लिए वैध सदस्य के तौर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता
शुक्रवार को हवा ने कहा कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन ने प्रस्ताव दिया है कि उनकी सदस्यता उन राज्य खेल संघों के लिए खुली होगी जो राष्ट्रीय खेल महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त होंगे.
यह भी बताया गया कि हरियाणा कुश्ती संघ का चुनाव निर्धारित प्रक्रिया के तहत हुआ था और बाद में इसका नाम बदलकर हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ (HAWA) कर दिया गया. भारतीय कुश्ती महासंघ की बैठक में इसे मंजूरी भी दे दी गई है. हाई कोर्ट ने कहा कि हवा के सदस्यों के वोट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. हवा शनिवार के चुनाव में मतदान के महत्वपूर्ण अधिकार का दावा कर रही है. ऐसे में हाईकोर्ट ने शनिवार को होने वाले चुनाव पर रोक लगा दी है.
इससे पहले गुवाहाटी हाई कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर रोक लगा दी थी. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर लगी रोक हटा दी थी. भारतीय ओलंपिक महासंघ के मुताबिक, भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 6 से 11 जुलाई के बीच होने थे. जिसके बाद 12 अगस्त की तारीख तय की गई. अब पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने इस पर भी रोक लगा दी है. बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने करीबी संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है. संजय सिंह का मुकाबला अनिता श्योराण से होगा. बता दे अनीता 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन हैं.
हाल ही में, गोंडा की एक रैली में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि 25 में से 20 राज्य उनके साथ हैं. उन्होंने वाराणसी के रहने वाले संजय सिंह को नामित किया है. चुनाव से पहले ही सांसद ने दावा किया था कि हमारे गुट का उम्मीदवार ही अध्यक्ष बनेगा. कहा कि कुश्ती को लेकर काफी मेहनत की गई है, आगे भी यही प्रयास जारी रहेगा.