सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां से हमें आज के समय में देश दुनिया की सारी खबरें मिलती रहती है। कई खबरें ऐसी होती है जो हमें आश्चर्यचकित कर देती हैं कि, दुनिया में यह सब भी हो रहा है। अगर हम सांपों की बात करते हैं तो दुनिया का सबसे जहरीला सांप कोबरा माना जाता है।
अधिकतर आपने देखा होगा कि कोबरा काले कलर का होता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कोबरा सांप के बारे में बताने वाले हैं जिसका रंग ऊपर से सफेद और नीचे से काला है। यह कोबरा हरियाणा के फतेहाबाद जिले में देखा गया है।

जिसकी उम्र करीब 15 साल और लंबाई 6 फीट बताई जा रही है। यह साप फतेहाबाद जिले के खान मोहम्मद गांव के ईटों के ढेर के नीचे छुपा हुआ था। खान मोहम्मद गांव में 15 साल पुराना कोबरा सांप निकला। यह कोबरा सांप स्वामी ढाबा के पास में जो झुग्गियां में रहता था, उसमें से ईटों के ढेर के नीचे यह छुपा हुआ था।

यह भारत का दूसरा सबसे जहरीला सांप है। स्नेक मैन पवन ने इस कोबरा को रेस्क्यू किया और इटो के ढेर के नीचे से निकाला। उन्होंने बताया कि इस सांप के ज्यादा नजदीक जाने की कोई भी हिम्मत ना करें, क्योंकि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।

बस्ती वालों ने बताया कि हमारे आसपास और भी ऐसे काले सांप है, जो घूमते रहते हैं। स्नेक मैंने बताया कि अगर हमको दोबारा ऐसा सूचना मिलेगी तो हम उसका भी रेस्क्यू करेंगे। इस सांप को वह सुरक्षित जंगलों में छोड़ देंगे।

पवन ने कहा कि अगर यह सब आपको काट ले तो सीधा अस्पताल जाएं और स्नेक anti-venom लगाएं। कभी भी झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े। यह आपके लिए खतरनाक और जानलेवा भी साबित हो सकता है।