हरियाणा सरकार आम जनता के लिए हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करती है जिससे कि उन्हें किसी भी चीज की कोई भी दिक्कत ना आए। कभी सड़के बनवाना, तो कभी नई रोडवेज बस लाना, ऐसे काम हरियाणा सरकार लगातार करती रहती है। इसी कड़ी में अब बल्लभगढ़ बस डिपो को सोमवार को 2 रोडवेज एसी वोल्वो बसे मिली है।
इन बसों को स्थाई नंबर आने के बाद लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। डीआई भागीरथ शर्मा ने बताया कि रोडवेज की बसों में सफर अब और भी आसान और मजेदार होने वाला है। इंदौर में तैयार एसी बसें गुरुग्राम से हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन में पहुंच गई हैं। इनमें से उनके डिपो को करीब 10 बसें दी गई है।

एसी बसें पहले से संचालित वोल्वो और मर्सिडीज बसों से अलग है। जिसमें से 2 बसें सोमवार को डिपो में आ गई है। उन्होंने बताया कि अभी डिपो से लंबे रूटों पर सामान्य बसों को चलाया जाता है, इसी वजह से गर्मी के दिनों में यात्रियों को बहुत मुश्किल होती है।

इसलिए अब ऐसी बसों को चलाया जाएगा। इसके चलते लंबे रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों को कोई मुश्किल नहीं होगी और वह गर्मी में भी आसानी से अपना सफर तय कर सकेंगे। ऐसे में बल्लभगढ़ डिपो को 2 बसे दे दी गई हैं।

इसके अलावा आपको बता दें, हरियाणा सरकार हमेशा यात्रियों के लिए कुछ ना कुछ ऐसा करती रहती है जिससे कि उन्हें उनकी यात्रा में कोई दिक्कत ना हो। जिस कड़ी में अब यह नई ऐसी बसों को देने का काम है।

इन बसों से लंबे रूटों पर जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। उन्हें अब गर्मी में पसीने से तरबतर नहीं होना पड़ेगा। वह बड़ी ही आराम से अपना सफर तय कर सकेंगे और आसानी से अपनी जगह पर पहुंच सकेंगे।