हरियाणा सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए हमेशा कुछ न कुछ ऐसी सौगाते देती रहती है, जिससे कि उन्हें कोई दिक्कत ना हो। ऐसे में मुख्यमंत्री शनिवार को यमुनानगर जिले के एक गांव अलाहार के सरकारी स्कूल में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी।
इसके बाद उनसे बातें करी। जिसमें गांव के लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि सरकार की योजना करनाल से यमुनानगर तक नई दिल्ली रेलवे लाइन बिछाने की है। इस योजना को जल्दी रेल मंत्रालय लागू करेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से गांवों के 121 लोगों को 2000000 रुपए तक का लाभ प्राप्त होगा। इसमें सभी लोगों को बहुत ज्यादा फायदा होगा। इसके अलावा युवाओं को भी सरकारी नौकरी मिली है।

इस गांव का सबसे पहले दो करोड़ रुपए की लागत से ग्राम सचिवालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था। इसके बाद गांव के विकास के लिए 7 करोड़ का बजट भी पास किया गया था। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की सभी मांगों को पूरा करने का वादा किया।

यमुना नहर की सड़क को पक्का किया जाएगा। सभी चौपालों की मरम्मत की जाएगी। इसके बाद जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पांच ग्रामीणों आज्ञा पाल, रामकुमार कैलाशो देवी, राजबाला एवं गंगा देवी को मौके पर ही पेंशन एवं प्रमाण पत्र वितरित किए।