आज के समय में हरियाणा के लिए सबसे बड़ी परेशानी बेरोजगारी बनी हुई है। यहां पर 75% युवा अभी तक भी बेरोजगार हैं। लेकिन हरियाणा सरकार बेरोजगारों के लिए काफी सारी योजनाएं लाती हैं ताकि कुछ बेरोजगारी कम हो सके।
इसके लिए हरियाणा सरकार ने सक्षम योजना की स्थापना की है। जिसका उद्देश्य है हरियाणा के सभी बेरोजगार सक्षम युवाओं को बेरोजगारी लाभ और मानदेय प्रदान हो सके। यह कार्यक्रम 1 नवंबर 2016 को हरियाणा सरकार ने शुरू किया था।
यह कार्यक्रम राज्य के युवाओं के कौशल को विकसित करने और सशक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किया गया था। आपको बता दें, यह कार्य इस कार्यक्रम के तहत 12वीं को ₹900 प्रति महान, ग्रेजुएट को 1500 रुपए और ग्रेजुएट छात्र को ₹3000 प्रति माह मिलते हैं।
इसके अलावा इस कार्यक्रम में 100 घंटे काम करने के बाद 12वीं स्नातक को 6900 प्रति माह, स्नातक को 7500 प्रति माह और पीएचडी छात्रा को ₹9000 प्रति माह मिलेंगे। इस योजना के लाभार्थी को 35 वर्ष तक की आयु सीमा दी गई है।