आपने हरियाणा बस स्टैंड के काफी किस्से सुने होंगे। जिसमें कभी बस लेट हो जाती है, तो कभी किसी जिले की बस मिलती ही नहीं है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बस स्टैंड के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें रात को 8:00 बजे ताला लगा दिया जाता है। हम बात कर रहे हैं हरियाणा के नारनौल के बस अड्डे की।
यहां पर दिल्ली और झुंझुनू जाने वाली यात्री बस स्टैंड के बाहर ही खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं। जिससे यात्रियों को बहुत ज्यादा दिक्कतें होती हैं। रोडवेज के जीएम का कहना है कि हरियाणा रोडवेज की कोई भी बस रात 8:00 बजे के बाद नहीं चलती। इसके बाद बस स्टैंड पर मात्र 2 चौकीदार रह जाते हैं।
सुरक्षा को ध्यान रखते हुए इनमे ताला लगा दिया जाता है। नारनौल के कई सामाजिक संगठनों ने बस स्टैंड के 24 घंटे खुले रहने की मांग भी की है। गौ रक्षक दल के राहुल वर्मा ने भी यह कहा है कि बस स्टैंड एक सार्वजनिक स्थान है। सर्दी, गर्मी और बरसात में लोग यहां रात में आराम भी कर सकते हैं।
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड गरीब लोगों के लिए एक अच्छा स्थान है जहां पर वह आराम कर सकते हैं। लेकिन बस स्टैंड के अधिकारी इन्हें बंद कर देते हैं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। नारनौल से कई लोग रात के समय दिल्ली या राजस्थान के झुंझुनू व बीकानेर की ओर जाते हैं।
इन रूटों पर रातभर राजस्थान रोडवेज की बसें चलाई जाती हैं। इन बसों को बस स्टैंड के अंदर जाना चाहिए, लेकिन बस स्टैंड पर ताला लगने के कारण यह बसें बाहर से ही वापस चली जाती है। जिसके कारण यात्रियों को भी बाहर ही खड़ा रहना पड़ता है।