हरियाणा वासियों के लिए प्रदेश सरकार हमेशा कोई ना कोई ऐसी स्कीम लेकर आती है जिससे कि उनके जीवन में आसानी हो सके। इसी के लिए हरियाणा सरकार ने लोगों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लाई थी। जिससे कि लोगों को बहुत सहूलियत मिली थी।
राज्य सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कि ₹3,00,000 तक की सालाना आय वाले लोगों को भी 5 लख रुपए तक का कैशलेस इलाज इस योजना के तहत दिया जाएगा। आपको बता दे, इस आय वर्ग के लोगों को प्रतिवर्ष 1500 रुपए का भुगतान करना होगा।

इसका असर ₹30,00,00 तक आए वाले 8 लाख परिवारों पर पड़ेगा। इसके लिए लोगों को 30 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवाना होगा। हालांकि 1.80 लख रुपए सालाना आय वाले लोगों को बिना किसी भुगतान के इस योजना का लाभ मिल रहा है।

2011 के सर्वे के अनुसार हरियाणा के 28 लाख, 89000, 287 लोगों को कार्ड जारी किए गए हैं। इस बीच सरकार ने नवंबर 2022 में चिरायु योजना के तहत 56 लाख, 48 हजार, 892 लोगों को कर जारी किए हैं। जबकि 32 लाख, 22 हजार, 144 कार्ड जारी करने अभी बाकी है। सरकार ने पूरे राज्य में एक करोड़ 17 लाख, 60 हजार, 323 लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी करने का लक्ष्य लिया है।

गोल्डन कार्ड से हरियाणा के लोग 1290 सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज कर सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत 715 सरकारी अस्पताल और 575 प्राइवेट अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं। इसमें कैंसर, हार्ट अटैक, जैसी गंभीर बीमारियों के साथ-साथ करीब 1500 अन्य बीमारियां शामिल है।