जब भी हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की बात आती है तो देखा जाता है कि सरकारी कर्मचारी किसी भी ड्रेस में अपने दफ्तर आ जाते हैं और उनका कोई समय श्रेणी भी नहीं होती है। ऐसे में पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर सुनील सारवान ने अनुशासन कायम करने के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय को ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्यालय में आईडी कार्ड के साथ ही आना होगा। उन्होंने बताया कि हर कर्मचारी खुद को नियंत्रण में रखेगा। डिप्टी कमिश्नर ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को जल्द से जल्द आई कार्ड बनवाने के लिए कहा है।
उन्होंने यह भी बताया है कि, सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सुबह 9:00 बजे अपने कार्यालय पहुंचना होगा। अगर वह नहीं पहुंचेंगे तो उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू करने से पहले अनुशासन में रहना आना चाहिए।
उन्होंने आगे यह भी बताया कि प्रत्येक मंगलवार को पंचकूला जिले के पब्लिक डीलिंग से संबंधित विधायकों की रिव्यू बैठक होगी। जिसका उद्देश्य हरियाली बढ़ाना होगा। रजिस्टर में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रवेश व बाहर जानकारी रखी जायेगी।
उन्होंने कहा कि जिले में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए वन और बागवानी विभाग के सहयोग से 9 वी और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को रोल नंबर के हिसाब से आम, अमरूद, जामुन, आंवला और लीची के पौधे दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को इन पौधों का रखरखाव करना होगा।