हरियाणा सरकार हर विभाग को बेहतर बनाने के लिए कुछ ना कुछ ऐसा प्रयास करती है, जिससे कि हर विभाग बेहतर हो सके। इसी कड़ी में परिवहन विभाग के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए भी हरियाणा सरकार निरंतर प्रयास करती रहती है।
आपको बता दे, जिसमें अब हरियाणा रोडवेज के बेड़े में BS- 6 मॉडल की आधारित नई बसों को विभाग में शामिल किया गया है। इन बसों में आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिल सकेंगी। जिसमें GPS सिस्टम, लंबी तथा आरामदायक सीटें और सबसे खास चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा भी यात्रियों को अब बसों में मिल सकेगी।
पिछले दिनों रोडवेज विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई थी। जिसमें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया था कि हरियाणा रोडवेज की बसों में अब स्पेशल डिवाइस इंस्टॉल किया जाएगा। जिससे विशेष प्रकार की डिवाइस है।
जिससे पता चल सकेगा कि बस से संबंधित रूट पर चल रही है या नहीं चल रही। इस पर अधिकारियों ने जानकारी दी कि विभाग की तरफ से जल्द ही नई बसें खरीदी जा रही है और रोडवेज की बसों में एक ऐसा डिवाइस लगाया जा रहा है, जिससे पता चल पाएगा कि रोडवेज या मान्यता प्राप्त बसें निर्धारित रूट पर चलेंगी या फिर नहीं चलेंगी।