जब भी सबसे कठिन परीक्षाओं की बात आती है तो उसमें यूपीएससी का नाम सबसे ऊपर आता है। हर किसी का सपना होता है कि वह यूपीएससी परीक्षा को पास करें। लेकिन लाखों में से कोई एक इसे पास कर पाता है। इसके लिए हर विषय का ज्ञान होना जरूरी है।
आज हम आपको हरियाणा के एक ऐसे परिवार से मिलाने वाले हैं, जिसके एक दो या तीन नहीं बल्कि 11 सदस्य आईएएस और आईपीएस की पोस्ट पर हैं। इस परिवार को हरियाणा के सरकारी नौकरी की खान भी कहा जाता है। यह परिवार चौधरी बसंत सिंह का है।

वह खुद तो ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपने परिवार को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसकी वजह से आज उनके परिवार के 13 सदस्य अवसर की पोस्ट पर तैनात हैं। वर्तमान में तो बसंत सिंह इस दुनिया में नहीं है।

आपको बता दे, उनके परिवार में से 2 सदस्य आईएएस, 1 सदस्य आईपीएस और 11सदस्य क्लास वन के अवसर हैं। यह परिवार हरियाणा के जींद जिले के डुमराव कला गांव का रहने वाला है।

उनकी तीनों बेटियों ने उस जमाने में ग्रेजुएशन की जब समाज लड़कियों को पढ़ने के बिलकुल खिलाफ था। फिलहाल उनके चारों बेटे क्लास वन के ऑफिसर हैं। एक बेटा और एक बहू आईएएस अफसर है और उनकी पोती आईपीएस और देहवती आईआरएस में अफसर है।