हरियाणा सरकार राज्य को हर तरफ से कनेक्ट करने के लिए काफी तेजी से काम कर रही है। जिसमें भारतमाला परियोजना के तहत कई एक्सप्रेस वे की सौगात हरियाणा को मिल चुकी है। इन्हीं में से एक है दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे। जो हरियाणा में विकास की कई नीतियां लायेगा।
केंद्र सरकार के तहत इस एक्सप्रेसवे जा शिलान्यास 24 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। योजना के अनुसार कलायत के गांव खरक पांडव के पास एक किलोमीटर से अधिक का कट लिंक सड़कों पर यात्रा करने वालों को दिया जाएगा।
भारतमाला प्रोजेक्ट के अनुसार बनने वाला यह है एक्सप्रेसवे हरियाणा में झज्जर से शुरू होगा और रोहतक, सोनीपत, करनाल, जींद जिलों से होते हुए कैथल जिले में पंजाब की सीमा पर खत्म होगा। इसकी लंबाई 170 किलोमीटर रहेगी। जबकि पंजाब का यह 300 किलोमीटर रहेगा।
यह एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद अमृतसर व कटरा एक ही कॉरिडोर पर जाएगा। जिससे सभी को बहुत सुविधा मिलेगी। कैथल के कलायत क्षेत्र से होकर गुजरने पर इस एक्सप्रेसवे की वजह से औद्योगिक रूप से पीछे रह गए क्षेत्र में विकास भी देखने को मिलेगा।
इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने पर कलायत से दिल्ली 2 घंटे और अमृतसर का सफर मात्र 4 घंटे में तय किया जाएगा। यहां नई औद्योगिक कंपनियों भी स्थापित की जाएगी जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के चलते यहां जमीन के भाव आसमान छू रहे हैं।
इन इलाकों में पहले 40 से 50 लख रुपए प्रति एकड़ जमीन के भाव थे, जो अब बढ़कर एक करोड़ से ऊपर पहुंच चुके हैं। क्षेत्र के संगठनों की यह मांग है कि हर सरकार इस हाइवे के आसपास औद्योगिक सेक्टर को विकसित करें। जिसे आप प्रदेश के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा और आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखा जाएगा।