हर किसी में कोई ना कोई हुनर जरूर होता है, लेकिन वह अपने समय पर ही बाहर आती है। जैसे कि आप सभी ने एक शो इंडिया गॉट टैलेंट देखा होगा। जिसमें बच्चे अपना हुनर दिखाकर सभी को हैरान कर देते हैं। अगर बात करें हरियाणा की तो यहां पर तो एक से एक बढ़कर टैलेंटेड लोग है।
आपको बता दे, अब आपको इंडिया गॉट टैलेंट के साथ साथ हरियाणा गॉट टैलेंट भी देखने को मिलेगा। अब हरियाणा में इंडिया गॉट टैलेंट के बाद अब हरियाणा गोट टैलेंट का कार्यक्रम किया जाएगा। यह जानकारी सीएम आउटरीच प्रोग्राम के प्रमुख आईपीएस पंकज नैन ने दी।
उन्होंने बताया हरियाणा गॉट टैलेंट के लिए जल्द ही सभी जिलों में ऑडिशन शुरू किए जाएंगे और इसकी तर्ज पर इनाम भी लोगों को दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, जो भी विजयता होगा, उस प्रतिभागी को 10 लख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
यह सिर्फ इनाम ही नहीं बल्कि हरियाणा के टैलेंट को मंच देने के लिए किया जाएगा। आपको बता दे, हरियाणा गॉट टैलेंट को हरियाणा गौरव का नाम दिया गया है। अभी इसकी कोई ब्रॉडकास्टिंग नहीं हुई है, लेकिन इसके लिए विचार किया जा रहा है। टीवी, युटुब और ओटीटी पर इसकी ब्रॉडकास्टिंग के लिए अभी राय की जा रही है। पंकज में ने कहा कि ड्रग फ्री अवेयरनेस को लेकर साइकिल यात्रा का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।