लोगों के सफर को आसान करने के लिए हरियाणा सरकार हमेशा कुछ ना कुछ करती रहती है। चाहे सड़क बनाना हो, चाहे एक्सप्रेसवे बनाना हो, वह हमेशा कुछ ना कुछ खास करती रहती है। इसी कड़ी में अब हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों के बेहतर सुविधा के लिए नई bs 6 मॉडल पर आधारित तकनीकी सुविधाओं से लैस एक और साधारण बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल करने जा रही है।
जैसे कि आप सभी को पता ही है कि, इस समय पर गर्मी हद से ज्यादा हो रही है और लोग पसीने से तरबतर रहते हैं। ऐसे में लंबे रूटों पर ऐसी बसों का संचालन किया जाएगा। इस कड़ी में फरीदाबाद से चंडीगढ़ और जयपुर रूट पर भी इस सुविधा को शुरू किया जाएगा।

रोडवेज विभाग ने बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ और जयपुर रूट पर एसी बसों का संचालन शुरू कर दिया है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और फरीदाबाद के बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय राज्य मध्य कृष्णपाल गुर्जर ने डिपो से चार ऐसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता को सस्ते किराए में अब ऐसी बसों की सुविधा दी जाएगी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि पहले चरण में चार ऐसी बसों को उतारा गया है। जिनमें से तीन चंडीगढ़ और एक बस जयपुर रूट पर चलेगी। जल्दी डिपो को आठ और नई एसी बसों की सौगात मिलेगी। जो अन्य रूटों पर चलेंगे।

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ के लिए एक बस है सुबह 6, 9 और 10:30 बजे चलेंगे और जयपुर के लिए सुबह 6:00 बजे बस चलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ से सामान्य बस में सफर करने पर प्रति यात्री 345 किराया लगता है और जब वह ac बस में करेंगे तो मात्र 472 रुपए किराया होगा। इसी तरह जयपुर रूट पर साधारण बस में 340 रुपए और ac बस में 470 रुपए किराया होगा। जो की सामान्य के ही जैसा है।