अविवाहित लोगों के लिए हरियाणा सरकार एक बड़ी सौगात लेकर आई है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अविवाहित पुरुषों एवं महिलाओं को पेंशन देने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा “मैं घोषणा करता हूं कि, हरियाणा के 45 से 60 वर्ष की आयु के अविवाहित पुरुषों एवं महिलाओं को अब से 2,750 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी।
आपको बता दें, इस पेंशन का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनकी आय 1,80,000 से कम होगी। इसके अलावा 40 से 60 वर्ष तक की उम्र के विधवा पुरुषों जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है, उन्हें भी 2,750 रुपए मानसिक पेंशन दी जायेगी।

उन्होंने आगे बताया कि कुछ दिन पहले एक जन संवाद कार्यक्रम के दौरान 60 वर्षीय अवीवा बुजुर्ग ने उनसे दरखास्त लगाई थी, जिसकी वजह से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह फैसला लिया। इसका लाभ 45 से 60 वर्ष के अविवाहित पुरुषों एवं महिलाओं को होगा।

पेंशन उन महिलाओं को मिलेगी जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम होगी। अभी फिलहाल सीएम कार्यालय से एक रिपोर्ट तैयार की गई है यह योजना 1,70,000 अविवाहित महिलाओं को पेंशन लाभ प्रदान करेगी।

इससे काफी लोगों को फायदा होगा। जो लोग अविवाहित है और बुढ़ापे में उनका कोई सहारा नहीं होता है, ऐसे में हरियाणा सरकार ने उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी जारी की है। इसके लिए जो लोग इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपना परिवार पहचान पत्र देना होगा और आधार कार्ड भी देना होगा। जिससे कि उनकी वार्षिक आय पता चल सके।