अगर वर्तमान की बात करें तो अभी मौसम के बारे में कोई भी अनुमान लगाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। सभी अनुमान मौसम विभाग द्वारा ही लगाए जाते हैं, जिनको हमें मनाना पड़ता है। अभी देश के कुछ राज्यों में बारिश के चलते मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ सा नजर आ रहा है। यूपी के कुछ शहरों में बीते दिनों में भयंकर बारिश हुई है।
कुछ जिलों के हालात बिगड़ने से कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है। लंबे समय से सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। ऐसे में आज भी मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक क्षेत्र सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
आज पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, पूर्वोत्तर राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। यूपी के जिलों में भी भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर से एक्टिव होता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में यहां भी कई जिलों में बिजली चमकने और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं झारखंड, केरल, कर्नाटक, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, मराठवाड़ा, गोवा, अंडमान और निकोबार दीप समूह के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। आपको बता दें, उत्तराखंड में एक बार फिर से मानसून बारिश का दौर शुरू हो चुका है। फिलहाल वहां रहता है।
आपको बता दें, उत्तराखंड में दो दिनों के लिए बारिश का पीला और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, हरिद्वार, में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई जा रही है। देशभर में मौसम अजीब रंग दिखा रहा है। कश्मीर में गर्म हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह तक कश्मीर में गर्म हवा की स्थिति बनी रहेगी।