हरियाणा की जनता के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हर संभव प्रयास करते हैं। जिससे आमजन को सहूलित मिल सके। इस कड़ी में उन्होंने काफी सारी योजनाएं निकाली, जिससे लोगों का जीवन सरल हो गया। अब हरियाणा सरकार ने चिरायु हरियाणा योजना का विस्तार पोर्टल भी लॉन्च कर दिया है।
आपको बता दें इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपए से 3 लख रुपए तक का वार्षिक आय वाले परिवारों को अब 5 लाख तक का मुक्त इलाज मिल सकेगा। आपको बता दे, इसके लिए परिवारों को सालाना अंशदान देना होगा। जिससे उन्हें बहुत ज्यादा राहत मिलेगी।

झज्जर के नोडल अधिकारी डॉ मनोज सैनी ने इस योजना का महत्व बताते हुए कहा, चिरायु आयुष्मान भारत योजना हरियाणा के अंत्योदय परिवार के लिए बहुत बड़ी राहत है। अब उन्हें बीमारियों से डरने की जरूरत नहीं है। वह महंगे इलाज भी बिना किसी चिंता के करवा सकते हैं।

आपको बता दे, इस पर आवेदन करने के लिए उन्हें www.chirayuayushmanharyana.in पर जाना होगा और वहां पर जाकर अपनी पीपीपी आईडी और ओटीपी भरना होगा। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसको भरने के बाद उनको आवेदक पात्रता प्रमाण पत्र मिल जाएगा।

यदि आवेदक पात्र है, तो ₹1500 का पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें जो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के द्वारा किया जा सकता है। यह योजना 1.80 लख रुपए से अधिक और ₹300000 से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए है। इससे उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी और वह आसानी से महंगी बीमारियों के इलाज करवा सकते हैं।