लोगों की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है। जिससे कि लोगों की जिंदगी आसानी से चल सके। ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा अंतोदय परिवारों को सामाजिक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है।
आपको बता दें, दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना बहुत से परिवारों के लिए वरदान बन चुकी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योजना के तहत अंतोदय परिवार के सदस्यों की मृत्यु या स्थाई दिव्यंका होने की स्थिति में ऐसे परिवारों को धनराशि प्रदान की है।

आपको बता दें, अभी तक 563 लाभार्थियों को 12.38 करोड रुपए की राशि उनके खातों में डाली जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत 1,80,000 रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्य की मृत्यु या 70% या इससे अधिक दिव्यांग होने पर उन्हें यह इस योजना का लाभ मिलेगा।

आपको बता दें इससे पहले 223 लाभार्थियों के खाते में 6 करोड रुपए की राशि डाली जा चुकी है। उन्होंने बताया दयाल योजना के तहत विभिन्न आयु वर्ग के अनुसार लोग इसका लाभ ले रहे हैं। 6 से 12 वर्ष आयु तक के लिए ₹1,00,000 ,12 से 18 वर्ष तक के लिए ₹2,00,000, 18 से 25 साल तक के लिए ₹3,00,000 और 25 से 45 साल तक के लिए ₹5,00,000 इसके अलावा 45 से 60 साल तक के लिए ₹3 लाख की राशि दी जाती है।

इससे लोगों को काफी फायदा होता है और उनका जीवन आसानी से चलता है। ऐसी ही काफी सारी योजनाएं हरियाणा सरकार ने निकाली हुई है जिससे बीमारी होने के बाद भी लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। चिरायु योजना के तहत और आयुष्मान भारत योजना के तहत उनका 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। लेकिन इस योजना का लाभ भी केवल 1,80,000 से कम आय वाले परिवारों को मिलेगा।