हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए हाईवे बनाती रहती है। जिससे कि लोगों का आवागमन सुगम और आसान हो सके। इन हाईवे के बनने से समय के साथ-साथ लोगों के ईंधन की भी बचत होती है। अब ऐसे में एक और नया राजमार्ग हरियाणा सरकार तैयार कर रही है।
यह हाईवे सिरसा जिले के गांव चौटाला से शुरू होता है, जींद जिले के तीन ब्लाकों से होकर गुजरता है और पानीपत के नए बस अड्डे पर जाकर समाप्त हो जाता है। अब जल्द ही पानीपत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को भी मंजूरी मिलने वाली है।

आपको बता दें, सड़क कहां से गुजरेगी अभी यह तय होना बाकी है। इसे अभी अंतिम रूप दिया जाएगा। जहां से भी सड़क गुजरेगी और सबसे आसानी लोगों को वहां से होगी वहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एलाइनमेंट की मंजूरी दे देगा। दिल्ली पानीपत हाईवे का निर्माण कार्य अंत तक पूरा होने का दावा किया जा रहा है।

बता दे, इस राजमार्ग के बनने से विकास कार्यों में भी बढ़ोतरी होगी। इस हाइवे के बनने में करोड़ों रुपए का खर्च आएगा। पंजाब की ओर से प्रवेश करने के बाद उजाला, नरवाना, उचाना गांव के लोगों का पानीपत और आगे देहरादून जाने के लिए उनका रास्ता आसान हो जाएगा।

उन्हें अब पूरी दिल्ली घूम कर नहीं जाना पड़ेगा। वह अब आसानी से पानीपत पहुंच सकेंगे। आपको बता दें, यह हाईवे जींद के लगभग 17 गांव से होकर गुजरेगा और तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और दो राज्य राजमार्गों को भी आपस में जोड़ेगा। पानीपत, करनाल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले के गांव से होकर यह राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरेगा। जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी।