हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी व्यवस्था सुधर सके और लोगों को भी वहां पर कहीं नई चीज मिल सके। इसी कड़ी में अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरियाणा के नारनौल रेलवे स्टेशन का भी नवीनीकरण होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो चैट के माध्यम से इस परियोजना का शुभारंभ किया था। आपको बता दे, उन्होंने कहा था कि नारनौल रेलवे स्टेशन करीब 100 साल से यहीं पर है। यह उत्तरी पश्चिमी रेलवे के जयपुर मंडल का एक हिस्सा है। अब स्टेशन को आधुनिक बनाया जाएगा।
इसमें 18 करोड रुपए लागत आने की संभावना है। इससे यात्रियों को बहुत बेहतर सुविधा मिलेगी। नवीनीकरण होने के बाद प्रवेश द्वार अच्छा दिखेगा और वाहनों के लिए भी अलग से रास्ता होगा। अब वहां पर लोगों के लिए ट्रैक पार करने के साथ साथ एक हाल, वेटिंग रूम, प्लेटफार्म, शौचालय और पुल भी बनाया जाएगा।
वहां के सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि सोनीपत रेलवे जंक्शन को एयरपोर्ट की तरह बनाया जाएगा। इस काम को पूरा होने में करीब 2 साल लगेंगे और पूरा होने के बाद यह बिल्कुल नया और आधुनिक दिखेगा। इसमें 29 करोड रुपए खर्च आने की संभावना है। यह अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है।
पूरे देश में 508 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाना है। जिससे उनकी अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी और अधिक लोग आसानी से यात्रा कर सकेंगे। आपको बता दें, यह काम जल्द ही शुरू किया जाएगा और लोगों को इससे काफी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगे। सभी रेलवे स्टेशनों को 2 साल में तैयार करने का अनुमान लगाया जा रहा है।