इस समय हर जगह शादियों का सीजन चल रहा है। जिस तरफ देखो शादियां ही शादियां चल रही है। इसी बीच हरियाणा रोडवेज ने एक नई पहल शुरू करी है। हम सभी ब्याह शादियों में प्राइवेट बसों को बुक करते हैं। लेकिन आपको बता दें अब आप हरियाणा रोडवेज की भी निजी बुकिंग करवा सकते हैं।
इसके लिए करीब 200 किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए। आपको बता दे, हरियाणा रोडवेज ने यह फैसला लिया है कि अब शादियों में बसों को किराए पर भेजा जाएगा। यानी हरियाणा की हवाई जहाज के नाम से मशहूर रोडवेज बसों को अब शादियों में भी देखा जा सकेगा।
अब आप शादियों के लिए हरियाणा रोडवेज की बुकिंग भी करवा सकते हैं। आप हरियाणा रोडवेज की तरफ से की जा रही इस पहल का फायदा उठा सकते हैं। जिससे दूर दराज के क्षेत्र में आसानी से बारात लेकर जाया जा सकता है। रोडवेज बस बुक करने के लिए विभाग ने किलोमीटर के हिसाब से स्लैब तैयार किया है।
जिसके अनुसार अलग-अलग रेट रखे गए हैं। कम से कम 160 किलोमीटर की दर से खर्च आपको वहान करना होगा। हालांकि पहले से भी रोडवेज बसों की को बुकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन निजी वाहनों के रहते लोग इसकी तरफ कम रुचि दिखाते थे। जिस कारण लोग बसों को शादियों में ले जाने से परहेज करते थे। शुरू में 10 से 15 बसे एक टाइम पर कैथल डिपो से बुकिंग के लिए चली है।
इसमें चालक और परिचालक विभाग का ही रहता है। आज से 30 साल पहले साधन कम होने की वजह से लोग रोडवेज बसों को ही इस्तेमाल करते थे। रोडवेज यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी जसवीर सिंह और जीतराम ने बताया कि पहले से ही रोडवेज बसों की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। निजी वाहनों के चलते लोग उनकी तरफ रुचि कम दिखते थे वह खुद कई जगहों पर बारात के लिए बसें लेकर गए हैं।