शादी बहुत ही पवित्र बंधन माना जाता है। कहा जाता है यह वह बंधन होता है जिसमें जन्मों जन्मों के लिए लोग एक दूसरे से जुड़ जाते हैं और फिर फिलहाल की बात करें तो शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में बहुत सारी खास शादियां हो रही है जो कि इस समय सुर्खियों में चल रही है। उसी में से एक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वाहा भजनलाल के पोते एवं आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई और उनके भाई चैतन्य बिश्नोई की शादी भी इसमें शामिल है।
आपको बता से, इस शादी में हरियाणा की ही नहीं बल्कि देश के सात राज्यों सहित केंद्र शासित राज्य के वीवी आईपी और आम आदमी लोगों को न्योता दिया जाएगा। हिसार लोकसभा क्षेत्र में ही चार लाख कार्ड पीले चावल के साथ बाते जाएंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि हरियाणा के बाकी जिलों से अन्य प्रदेश से अलग से कार्ड भेजे जाएंगे।
भव्य और चैतन्य का प्रतिभोज 26 दिसंबर को आदमपुर में रहेगा। आपको बता दे, भव्य का राजस्थान के काकड़ा गांव और चैतन्य का उत्तराखंड से डोरा आ चुके है और अब कार्ड बटने भी शुरू हो चुके हैं। हिसार लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं इस सीट से कुलदीप बिश्नोई सांसद रह चुके हैं पिछले दिनों भाजपा में शामिल होने पर कुलदीप ने इस्तीफा दिया और उपचुनाव के लिए बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट से विधायक बने थे।
राजस्थान के काकड़ा गांव की निवासी और आईपीएस परी से भव्य बिश्नोई की सगाई हुई थी। दूसरी तरफ उनके भाई चैतन्य की सगाई सृष्टि से की गई थी। सगाई के बाद से ही सभी लोग इनकी शादी का इंतजार कर रहे थे।
कार्ड और पीले चावल बांटने का काम अब शुरू हो चुका है। 4 लाख कार्ड छापकर आ चुके हैं। परिवार की माने तो हरियाणा के अलावा राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र सहित चंडीगढ़ में भी कार्ड बांटे जाएंगे। आपको बता दे परिवार की तरफ से शादी की तैयारी शुरू हो चुकी है और पकवान लगभग 10 दिन पहले बनने शुरू हो जाएंगे।