हरियाणा के लोगों के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास करती है कि उनका जीवन यापन आराम से हो सके, इसलिए अनेक योजनाएं हरियाणा सरकार लाती रहती है। ऐसे में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को जिला वासियों को 121 करोड रुपए की सड़क की परियोजना की सौगात दी।
अब आप सोच रहे होंगे कि कौन से जिले में जो है सौगात दी है। तो आपको बता दे इनमें से कई ऐसी सड़के हैं जिनके निर्माण से दूसरे जिलों में आने जाने के लिए वाहन चालकों को काफी सुविधा होगी। हम बात कर रहे हैं हिसार जिले की जहां पर 121 करोड रुपए की सौगात उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिला वासियों को दी है।
आपको बता दे, उप मुख्यमंत्री ने जिन सड़कों का शिलान्यास करेंगे उनमें से 36.5 करोड रुपए की लागत वाली हिसार – तोशाम सड़क, 19.5 करोड रुपए की लागत से बनने वाली जींद – बरवाला सड़क से राखीगढ़ी संग्रहालय तक की सड़क शामिल है।
आपको बता दे 22 करोड रुपए की हंसी- सिसई- लोहारी राघो- हैदरपुर और खेड़ जलाब सड़क, 73.8 करोड रुपए की लागत से मिर्जापुर से हंसी- बरवाला सड़क और 144.8 करोड रुपए की लागत वाली हिसार- मंगाली सड़क शामिल है।
आपको बता दे, इसी प्रकार उपमुख्यमंत्री ने कई सड़कों का उद्घाटन किया है। जिसमें 36 करोड रुपए की लागत आने वाली है। आपको बता दें, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहले से ही हिसार जिले को सैकड़ो रुपए की सड़क परियोजनाओ, आरओबी और आर यू बी दे चुके हैं।
50 करोड़ की लागत से हिसार से हिंदवान मोड तक की सड़क का टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके अलावा हिसार से तोशाम और वहां से होते हुए रेवाड़ी तक की सड़क को भी जल्द ही चार लाइन बनाने की परियोजना लाई जाएगी।