हरियाणा सरकार ने कुरुक्षेत्र में 16 तीर्थों की परिक्रमा करने के लिए एक बार फिर बस सुविधा को शुरू कर दिया गया है। इस बस का शुभारंभ कुछ समय पहले मुख्यमंत्री शमनोहर लाल ने किया था परंतु कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यह सेवा बंद करनी पड़ी थी।
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने आज कुरुक्षेत्र स्थित ब्रह्मसरोवर से तीर्थ बस सेवा को हरी झंडी देकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि यह बस सुबह 9 बजे ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के कार्यालय के सामने से चलेगी और रंतुक यक्ष बीड़ पिपली, अभिमन्यु का चक्र स्थल, अमीन, बाणगंगा दयालपुर, कुलतारण तीर्थ किरमिच, काम्यक तीर्थ कमौदा, शालिहोत्र तीर्थ सारसा, सरस्वती तीर्थ पिहोवा, भौर सैयदा तीर्थ, ज्योतिसर तीर्थ, भीष्म कुंड नरकातारी, मां भद्रकाली मंदिर, सन्निहित तीर्थ व आरती स्थल ब्रह्मसरोवर पर सायं 5 बजे पहुंचेगी।
इस बस के लिए बुकिंग केडीबी के दूरभाष नंबर 01744-270187, 259505 तथा वेबसाइट केडीबी.कॉम.इन पर करवाई जा सकती है। इस तीर्थ यात्रा के लिए प्रत्येक सवारी से 50 रुपए की राशि ली जाएगी।