मेट्रो के आने से लोगो का प्रतिदिन का सफर आसान हो गया है। शहरों की कनेक्टिविटी भी पहले से सुगम हो गई है। धीरे धीरे सभी शहरों को मेट्रो से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न आए। इसी को देखते हुए अब हरियाणा के दो बड़े शहरों को जल्द ही मेट्रो रेल के जरिए एक–दूसरे से जोड़ा जाएगा।
फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच जल्द ही मेट्रो रेल का काम शुरु हो जाएगा जिसके बाद इस रूट पर प्रतिदिन आने जाने वाले हजारों लोगों का सफर आसान और सुरक्षित हो जाएगा।
32.16 किलोमीटर लंबा होगा रूट
अब मेट्रो रेल के जरिए औद्योगिक नगरी से साइबर सिटी आसानी से पहुंच पाएंगे। दोनों शहरों को मेट्रो रेल के जरिए एक–दूसरे से जोड़ने का काम तेजी से शुरू हो गया है। फरीदाबाद के बाटा मोड़ से गुरूग्राम तक जाने के रास्ते में 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। यह रूट 32.14 किलोमीटर लंबा होगा।
फिलहाल फरीदाबाद से गुरुग्राम या गुरुग्राम से फरीदाबाद आने जाने वाले लोगों को कैब, बस या फिर अपने वाहन का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन अब फरीदाबाद शहर और साईबर सिटी गुरुग्राम जल्दी ही जुड़ने जा रहे हैं। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां भी की जा रही हैं।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के सीईओ सुधीर राजपाल एवं फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल ने उन स्थानों का निरीक्षण किया, जहां मेट्रो रेल के स्टेशन बनाए जाने हैं।
अधिकारियों ने इन स्थानों का किया दौरा
दोनों अधिकारियों ने फरीदाबाद के बाटा चौक से हार्डवेयर, प्याली चौक, अनाज मंडी रोड, मस्जिद, जमाई कालोनी, गुरूग्राम रोड और पाली तक का दौरा किया।
इस निरीक्षण में फरीदाबाद के प्याली चौक पर बनने वाले स्टेशन को मुख्य रूप से देखा गया और जांचा गया कि यहां कोई दिक्कत तो नहीं। माना जा रहा है कि जल्दी ही इस रूट पर मेट्रो रेल की लाईन डालने का काम शुरू हो जाएगा।
5 साल पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
साल 2016 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद से गुरूग्राम के बीच मेट्रो रेल चलाने की घोषणा की थी। इसके बाद ही डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) ने इस रूट को तैयार करने के लिए डीआरपी बनवाने शुरू कर दी थी।
प्याली चौक पर भी बनेगा मेट्रो स्टेशन
बता दें कि पहले प्याली चौक पर स्टेशन नहीं बनाया जा रहा था। लेकिन बाद में जब लोगों ने प्याली चौक पर स्टेशन बनाने की मांग जोर शोर से उठाई, तो दोबारा से इसे डीआरपी में शामिल किया गया।
इसके लिए एनआईटी के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने भी पुरजोर कोशिश की थी। सभी की मेहनत रंग लाई और प्याली चौक पर स्टेशन बनाए जाने की मांग को सरकार ने भी स्वीकृति दे दी है।
5900 करोड़ रुपए होंगे खर्च
इस परियोजना के अंतर्गत मेट्रो रूट पर बनाए जाने वाले कुल 11 स्टेशनों में से दो अंडरग्राऊंड और 9 एलिवेटेड होंगे। इस योजना पर करीब 5900 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि इन अधिकारियों के निरीक्षण के बाद मेट्रो रेल की डीपीआर को फाईनल टच देकर काम शुरू करवा दिया जाएगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में फरीदाबाद से गुरूग्राम के बीच मेट्रो का काम तेजी से शुरू हो जाएगा जिसके बाद से लोगों के लिए इन शहरों के बीच यात्रा करना बहुत आसान हो जाएगा।स्टेशन इसका खुलासा नहीं
स्टेशन का नहीं हुआ खुलासा
इस परियोजना में गुरुग्राम शहर के अंदर कहां–कहां मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। अधिकारी इस परियोजना को अंतिम रुप देने में जुटे हुए हैं।
आने वाले दिनों में ये जानकारी भी दी जाएगी कि गुरुग्राम में इस रुट पर कहां–कहां मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। उम्मीद है कि वर्ष 2022 में इस रुट पर काम शुरु हो जाएगा और गुरुग्राम-फरीदाबाद के बीच सफर सुहाना हो जाएगा।