नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस–वे से जोड़ने वाली लिंक रोड को गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी है। डीएनडी और फरीदाबाद–बल्लभगढ़ बाईपास को भी यह लिंक रोड जोड़ेगा। भूमि अधिग्रहण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने जिला प्रशासन को इसी माह 12 अक्टूबर को काम शुरू करने के लिए कहा था।
अपर जिला मजिस्ट्रेट बलराम सिंह ने बताया कि 69.4 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण इस लिंक रोड के लिए करना होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि उन निजी भूखंडों की लिस्ट प्रशासन को मिल गई है, जिनकी आवश्यकता लिंक रोड के निर्माण में होगी। राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को अधिग्रहण प्रक्रिया के काम में तेजी लाने को कहा है। जमीन के मालिक किसानों और अन्य लोगों को आपत्ति या सुझाव दर्ज कराने के लिए 21 दिन का समय दिया गया है।

जेवर तहसील भवन पर अधिग्रहण की अधिसूचना चिपका दी गई है। समाचार पत्रों में भी इसे प्रकाशित कराया गया है। किसानों से फीडबैक लेने के बाद ही जिला प्रशासन सर्वे और पैमाइश की प्रक्रिया शुरू करेगा। जेवर तहसील के राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना से केवल कृषि क्षेत्र व बंजर भूमि प्रभावित हो रही है।

इस लिंक रोड की कुल लंबाई 31.2 किलोमीटर होगी। यह रोड यमुना एक्सप्रेस–वे के ऊपर से होकर गुजरेगा। जेवर तहसील में इसका कुल 8.1 किलोमीटर का हिस्सा आयेगा। इस प्रोजेक्ट में बांगर की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा इसके लिए चार गावों दयानतपुर, फलौदा बांगर, करौली बांगर और रामपुर को चिन्हित किया गया है।

एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण लिंक रोड को भारतमाला योजना के तहत बनाने का फैसला लिया गया है। इसका उद्देश्य माल ढुलाई में तेजी लाना था।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बताया कि इस एयरपोर्ट परियोजना के तहत एक कार्गो टर्मिनल विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि जेवर एयरपोर्ट के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस–वे से सीधा लिंक होने से सभी हितधारकों को फायदा होगा। आवागमन के साथ साथ माल ढुलाई भी आसान हो जाएगी।