आज भी हरियाणा के कई गावों में लोग कोर्ट से अधिक पंचायत के फैसलों पर यकीन करते हैं, इसलिए अगर गांवों में कोई भी वारदात होती है तो लोग थाने जाने की बजाय छोटे–मोटे मामले पंचायत में ही सुलटा लेते हैं। लोगों का मानना है कि थाने की बजाय पंचायत की थोड़ी सजा में युवकों के सुधरने के ज्यादा चांस होते हैं।
यमुनानगर जिले के छछरौली के गांव देवधर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन युवकों को यहां की पंचायत में अजीब सजा सुनाई गई।
जानकारी के अनुसार गांव देवधर में पंचायत में तीन युवकों को एक घर से गैस सिलेंडर चोरी करते हुए पकड़ा गया। गांव के लोगों ने पहले उनकी धुनाई भी की और फिर सजा देने के लिए गांव में पंचायत हुई।
इसके बाद फिर सजा देने के लिए गांव में पंचायत बैठाई गई, जिसमें सजा के तौर पर उनके आधा सिर मुंडवा दिया गया। बाल काटने का एक वीडियो भी बनाया गया जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह वीडियो पहुंचे और युवकों को अपने द्वारा किए गए गलत कार्यों का एहसास हो।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस तक कोई भी शिकायत नहीं पहुंची है। न ही ग्रामीणों ने चोरी की शिकायत पुलिस को दी है और न ही बाल काटने की कोई शिकायत पुलिस तक आई है।