दो साल बाद फिर से अब लगाने वाली है अरावली की वादियों में सूरजकुंड में रौनक।फरवरी में हर साल सूरजकुंड का मेला लगता है लेकिन पिछले कुछ सालों में महामारी की वजह से मेला नहीं लग पा रहा था।
सूरजकुंड का मेला पिछले 35 सालो से लगता आ रहा है। इसमें हर बार कुछ ना कुछ लुभावित होता है। तो वही इसमें कोई न कोई कंट्री आ कर अपने देश को दर्शाती है। और अपने याहा के कलातामिक चीजे दिखाती है।

सूरजकुंड क्राफ्ट मेला अपने आप में ही कलात्मिक मेला है जिसमे अलग अलग देशों से कलाकार आते है और अपने स्टॉल लगाते है तो वही इसमें हर बार कुछ नई थीम होती है इसका आयोजन हर साल फरवरी में किया जाता है महामारी के चलते सूरजकुंड के मेले को पिछले 1 साल से लगाया नही गया था लेकिन इस बार फरवरी में मेला लग सकता है।

तो वही इस बार अगर बात करे थीम की तो इस बार थीम जम्मू कश्मीर की है और साथ ही इसका पार्टनर कंट्री ग्रेट ब्रिटेन है।साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसके थीम स्टेट के तौर पर जम्मू कश्मीर को चुना गया है वही पार्टनर कंट्री ग्रेट ब्रिटेन रहेगी।

पिछले 2 साल से कुवैत के कारण मिल्क आयोजन नहीं किया जा रहा था सूरजकुंड मेला परिषद के नोडल ऑफिसर राजेश जून ने बताया कि 2 साल पहले 2019 में मिलेगा थीम स्टेट महाराष्ट्र व पार्टनर कंट्री थाईलैंड थे इसके बाद महामारी की वजह से मेले का आयोजन नहीं किया गया लेकिन इस बार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जब पिछले साल यह क्राफ्ट मेला नही लगा था तो लोगो में बहुत दुख देखने को मिला था तो वही अबकी बार जब मेला लग रहा है तो लोगो में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है साथ ही अब लोग बहुत खुश है और वो इस मेले का लगने का इंतजार कर रहे है।साथ ही साथ लोगो को ये भी बोला जा रहा है की वे लोग खुशी में महामारी गोउडलाइंस को न भूलने को कहा गया है।
