फरीदाबाद एक ऐसी सिटी जहा लोगो की भीड़ दिखाई पड़ती है ऐसे में लोग बहुत दुखी दिखाई देते कभी सड़को को लेकर तो कभी गंदगी से परेशान रहते है।
औद्योगिक नगरी से कालंडी कुंज की ओर जाने वाले मार्ग पर स्ट्रीट लाइट काम नही कर रही है। जिससे आने जाने वाले लोग भी परेशान दिखाई पड़ते है।आपको बता दे की स्वीट लाइटें खराब होने से हजारों वाहन चालक परेशान है यह मार्ग सिग्नल फ्री है और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने के लिए सबसे सुगम भी हैं।

खतरे वाली बात यह भी है कि इस मार्ग के एक और आगरा नहर है तो दूसरी और खाली जगह गड्ढे और झाड़ियां हैं कई बार अंधेरे की वजह से वाहन पलट चुके हैंकुछ वर्ष पूर्व यहां लाइट्स एक बिल्डर कंपनी द्वारा लगाई गई थी उसके बाद इसका रखरखाव की जिम्मेदारी किसी को नहीं दी गई इसलिए यह लापरवाही पड़ी है और यहां से आवागमन करने वाले कि सुरक्षा राम भरोसे है।

इस मार्ग का प्रयोग उद्योग नगरी के साथ-साथ पलवल जिले के हजारों वाहन चालक भी करते हैं इस समय बाईपास पर दिल्ली बड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण चल रहा है इस वजह से काफी वाहन चालक अब बाईपास की बजाए इस दो लेन मार्ग से आवागमन कर रहे हैं।

यह मार कई जगह से क्षतिग्रस्त दी है इससे अंधेरे मैं वाहन चालकों की परेशानी और बढ़ रही है इस मार्ग से ग्रेटर फरीदाबाद की दर्जनों सोसाइटी के हजारों लोग भी सफर करते हैं कई गांव भी इसी मार्ग पर बसे हुए हैं ग्रामीणों को बहुत परेशानियां होती है