लगता है इस बार शहर की दिवाली अंधेरे में मनेगी। पिछले एक साल से नगर निगम शहर में एलईडी स्ट्रीट लाइट (LED Street Light) लगाने की जो प्लानिंग कर रहा है, वह दिवाली तक पूरी नहीं हो पाएगी।
स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता जांचने के लिए निगम द्वारा एक कमेटी भी बनाई गई है, जो कंपनी की लैब में क्वालिटी की जांच देखेगी।

फिर, यहां निगम में उसकी रिपोर्ट करेगी। तब जाकर निगम स्ट्रीट लाइट खरीदने की एजेंसी को अनुमति देगा। नगर निगम का कंपनी से करार होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

हालात देखकर तो लगता है कि दीपावली से पहले स्ट्रीट लाइट लगना मुश्किल है, क्योंकि अब तक पाइप और क्लंप के लिए कोई टेंडर इश्यू नहीं हुआ है।

अगर टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई तो इसमें और लंबा समय लगेगा। अगर नगर निगम विभागीय काम के तहत पाइप और क्लंप खरीदे तो इसमें तेजी आ सकती है।

निगम की ओर से इसके लिए कमेटी भी बनाई गई है। लैब में लाइट की क्वालिटी की जांच होगी। उसकी रिपोर्ट नगर निगम में कमेटी जमा करेगी। उसके बाद लाइट खरीदने की अनुमति दी जाएगी।