करनाल शहर के रेलवे रोड पर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बाइक का 13 हजार 500 का चालान करने पर युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे देने का मामला सामने आया है। जिससे परिवार में मातम पसर गया तो पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। नई सब्जी मंडी एरिया मंगल कालोनी पार्ट टू के रहने वाला करीब 18 वर्षीय मोहित गद्दे बनाने वाली एक निजी फैक्ट्री में नौकरी करता था।हर रोज की तरह वह अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था।
दोपहर करीब ढाई बजे वह खाना खाने के लिए घर आ रहा था। वह तलवार चौक पर पहुंचा कि वहां रेलवे रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान युवक को रोका और उससे बाइक के दस्तावेज मांगे गए। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों ने पुलिस ने युवक के साथ मारपीट की गई और उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे।पुलिस ने उसे कहा कि बाइक चोरी की है। वह सफाई देने लगा तो पुलिसकर्मी उसके साथ मारपीट करने लगे।

पुलिस ने बाइक का 13 हजार 500 रुपये का चालान कर इंपाउंड भी कर दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस से परेशान होकर ही मोहित ने घर आकर ऊपर के कमरे में जहरीला पदार्थ निगल लिया।उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें पता चला। आनन फानन में वे उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद उसे निजी हॉस्पिटल लाए जहां देर रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतक के पिता जगदीश ने आरोप लगाते हुए बताया कि मोहित ने उन्हें बताया था कि पुलिस ने उसकी बाइक चोरी की बताते हुए मारपीट की। उसके पेट में दर्द हो रहा है। पुलिस ने बाइक इंपाउंड कर ली और 13 हजार रुपये 500 का चालान किया। उनका बेटा यह सहन नहीं कर पाया और उसने जान दी दी।

उन्होंने बताया कि उसके दो बेटे हैं। दूसरा बेटा शारीरिक तौर पर कुछ कमजोर है और पूरा परिवार माेहित पर निर्भर था। पिता ने बताया कि बाइक उनकी पत्नी के नाम है। उनका बेटा सफाई देता रहा, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की ।

वहीं जांच अधिकार संदीप का कहना है मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी देखे जाएंगे और अगर कोई पुलिस वाला मार पिटाई करता हुआ दिखा तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस रखवा दिया गया है।