सोचिए, अगर कोई आपसे कहे कि आपको केवल बिस्तर पर सोना है और उसके बदले में वह आपको सालाना 25 लाख रुपए देगा, तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा। जाहिर सी बात है कि आप उसे कम अकल समझकर इग्नोर कर देंगे। लेकिन यह बिल्कुल सच है।
ब्रिटेन की एक कंपनी ऐसे ही आराम पसंद लोगों को एक खास जॉब ऑफर कर रही है। जिसमें सिलेक्ट हुए कैंडीडेट का काम केवल बिस्तर पर सोने के अलावा टीवी देखना ही होगा।इसके लिए कंपनी कैंडीडेट को भारी भरकम सैलरी देने के लिए तैयार है।
महामारी के समय में वैसे ही लाखों लोगों की नौकरी चली गई। बेरोजगारी के चलते लोग अच्छी नौकरी की तलाश में अभी भी इधर-उधर भटक रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट पर एक ऐसा जॉब ऑफर वायरल हो रहा है, जो शायद किसी के लिए भी कमाल का ऑफर साबित हो सकता है।
ये जॉब है मैट्रेस टेस्टिंग का है। वेबसाइट द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, लग्जरी बेड कंपनी क्राफ्टेड बेड्स की इस नौकरी को पाने वाले को हर दिन छह से सात घंटे बिस्तर पर ही गुजारने होंगे।
क्राफ्टेड बेड्स के विज्ञापन के मुताबिक, इस जॉब प्रोफाइल के लिए चयनित शख्स को कंपनी की ओर से 24 हजार पाउंड यानी भारतीय मुद्रा में करीब 25 लाख रुपए का सालाना पैकेज दिया जाएगा। मैट्रेस टेस्टर प्रोफाइल वाले इस जॉब में कर्मचारी को हर हफ्ते हाई क्वालिटी वाले मैट्रेस को टेस्ट करना होगा।इसके बाद कंपनी को उसका आंकलन करते हुए बताना होगा कि ये गद्दे इस्तेमाल में कैसे हैं। इसके अलावा कंपनी इसमें और क्या सुधार कर सकती है।
हालांकि, बड़ा आसान-सा लगने वाले इस जॉब की शर्त है कि कर्मचारी को हफ्ते में 37.5 घंटे गद्दे पर ही लेटकर गुजारने होंगे। इस हिसाब से उसे हर दिन छह घंटे टीवी देखते या फिर सोते हुए गुजारना होगा।
कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर ब्रायन डिलन ने कहा है कि इसके लिए कर्मचारियों को ऑफिस आने की भी जरूरत नहीं है। कंपनी उनके घर पर ही गद्दे भिजवा देगी। लेकिन इस जॉब को पाने के लिए उनका कम्यूनिकेशन स्किल भी देखा जाएगा, ताकि वो मैट्रेस के रिव्यु लिखकर भेज सके।