ग्रेटर फरीदाबाद आईएमटी स्थित फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) कार्यालय में विकास कार्यों के मुद्दों पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एफएमडीए के आयुक्त सुधीर राजपाल, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. गरिमा मित्तल सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ नीलम चौक को स्मार्ट बनाने, ऑर्गन डोनेशन के लिए लोगों को नया प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने सहित अनेक मुद्दों पर बातचीत हुई।
फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का कार्यालय अभी सेक्टर-20ए स्थित एक प्राइवेट भवन में चल रहा है। पिछले दिनों से सरकार ने बीके चौक स्थित नगर निगम मुख्यालय में स्मार्ट सिटी का नया भवन बनाने को मंजूरी दी थी।
ग्रीन बिल्डिंग के आधार पर बनेगा भवन, टेंडर जारी
इस नए भवन को ग्रीन बिल्डिंग के आधार पर बनाया जाएगा। इसके भी टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ऑर्गन डोनेशन को लेकर एफएमडीए द्वारा तैयार की गई योजनाओं पर चर्चा की गई।
इसके लिए एफएमडीए की वेबसाइट के साथ–साथ एक अन्य पोर्टल भी बनाया गया है। जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों को इससे जोड़ा गया है। जिससे ऑर्गन डोनेशन के लिए आगे आने वाले व्यक्ति आसानी से पोर्टल के माध्यम से डोनेशन कर सके।
निगम मुख्यालय में बनेगी स्मार्ट सिटी की नई बिल्डिंग
एफएमडीए की अतिरिक्त आयुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने कहा कि शहर में स्मार्ट सिटी की नई बिल्डिंग नगर निगम मुख्यालय में बनाई जाएगी। जल्दी ही इसके टेंडर खोले जाएंगे और काम शुरू कर दिया जाएगा।
इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्मार्ट लाइटों सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के साथ साथ उनका सौंदर्यकरण भी किया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया गया है। सरकार की मंजूरी के बाद इसका काम शुरू कर दिया जाएगा।