देश के माननीय राष्ट्रपति आज हरियाणा के दौरे पर पहुंचे।राष्ट्रपति ने भिवानी जिले के सुई गांव की खुबियों की वजह से वहां का दौरा किया ।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भिवानी जिले के इस गांव को शहर की तर्ज पर विकसित किया गया है।
इस गांव की छोटे से लेकर बड़ी गली तक पक्की है। इस गांव में छोटे-बड़े 8 पार्क और 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी है।
इस गांव को शहर की तर्ज पर विकसित करने में यहां के ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई है।गांव की कायाकल्प करने में गांव के ही एक निवासी किशन जिंदल ने अहम रोल अदा किया है जिन्होंने गांव को शहर की तर्ज पर चमकाने के लिए करीब 50 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।ग्रामीणों की मेहनत का नतीजा है कि इस गांव की खुबसूरती को देखने के लिए बाहर से भी पर्यटक आने लगें हैं।
क्या खास है इस गांव में:
8 एकड़ भूमि पर हर्बल पार्क,शहीद पार्क,सरकारी स्कूल में साइंस लैब, कम्प्यूटर लैब और 500 बच्चों के एक साथ बैठने के लिए बड़ी लाइब्रेरी,पशु चिकित्सालय, सीएचसी सेंटर,500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला इंडोर ऑडिटोरियम,छोटे-बड़े 8 पार्क, आऊट और इंडोर खेल स्टेडियम,6 एकड़ भूमि पर झील जिसमें पर्यटकों के लिए नौकायन,झूले की व्यवस्था है,इसके अलावा गांव की सभी गलियों को सीमेंट के ब्लॉकों से पक्का किया गया है।
गांव सुई में हुएं विकास कार्यों को जनता को समर्पित करने के लिए आज महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे ।राष्ट्रपति के दौरे को लेकर भिवानी के उपायुक्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव सुई में पहुंचे जहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया।
महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद पहुंचे सुई गांव के सभागार
— Pankaj Kamboj जेजेपी (@Pankajjjp121) November 17, 2021
स्वप्रेरित आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत विकसित किया गया है सभागार
देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद भी हैं मौजूद@Dchautala pic.twitter.com/bS7PBi2xEY
ग्राम विकास कमेटी सदस्य अजीत सिंह ने बताया कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अप्रैल 2015 में सुई गांव में स्वप्रेरित आदर्श गांव का शिलान्यास किया था, जिसमें विकास कार्य पूरे होने पर अब राष्ट्रपति उद्घाटन करने आ रहे हैं। राष्ट्रपति क़रीब एक घंटा गांव में रहेंगे।उन्होने कहा कि ग्रामीण राष्ट्रपति आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं।राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हर कोई पलकें बिछाए बैठा है। उनके लिए ग्रामीणों द्वारा हर तरह के व्यंजन तैयार किये गए हैं।अब इंतज़ार है तो बस राष्ट्रपति के आगमन का।
गांव में पीने के पानी के लिए बड़े स्तर का R O स्थापित करने का काम जल्द पूरा होने वाला है।गांव में उचित बिजली व्यवस्था के लिए 40 किलोवाट का सौलर पैनल भी लगाया गया है। इसके अलावा गांव में सफाई व्यवस्था देखते ही बनती है।
तैयारियों में हुई चूक:
हैरानी की बात ये है कि इतने तामझाम और ख़र्च करने के बाद भी एक बड़ी चूक हो गई। ये है राष्ट्रपति के स्वागत में लगे होर्डिंग, जिनमें आदर्श गांव को ‘आर्दश’ लिखा गया है। इसके साथ ही इस गलती, सुरक्षा व तैयारियों को लेकर कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है। सब अधिकारी सुरक्षा का हवाला देकर मीडिया से बच रहे हैं । एसपी अजीत सिंह शेखावत मे सिर्फ़ इतना बताया कि सुरक्षा को लेकर हर तरह की तैयारी की जा रही है।