हरियाणा के भिवानी शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भिवानी की एक नगर पार्षद के पति के नाम की फेसबुक आईडी पर डाली गई पोस्ट शहर में चर्चा का विषय बनी रही। किसी ने पार्षद के पति के नाम से एक पोस्ट अपलोड कर दी। जिसमें कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को हथियार चाहिए तो वह संपर्क कर सकता है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट में लिखा था कि जिस भाई को देसी कट्टा या पिस्टल चाहिए, वह मुझसे संपर्क करे। साथ में उसने एक फोन नंबर भी लिखा है। इस पोस्ट के साथ उसने अलग-अलग तरह के हथियारों की सात फोटो भी पोस्ट की हैं। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मनोरंजन और अपने दोस्तों के साथ जुड़े रहने का माध्यम माने जाने वाली फेसबुक पर शुक्रवार सुबह एक पोस्ट डाली गई, जिस आईडी से पोस्ट डाली गई है, उस पर शहर के एक वार्ड की पार्षद के पति की फोटो लगी है और उसका नाम भी लिखा है।
पोस्ट के साथ आधुनिक और पुराने हथियारों की सात फोटो डाली गई हैं। पोस्ट डालने वाले ने साथ में लिखा है कि अगर किसी को हथियार खरीदने हैं तो उससे संपर्क कर सकता है। नगर पार्षद पति के नाम से यह पोस्ट डाली गई है। वह एक राजनीतिक पार्टी से भी लंबे समय से जुड़ा हुआ है।

एक ने लिखा मुझे चाहिए। इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मुझे चाहिए एमसी साहब। इस पर पार्षद पति के नाम से फिर से वही नंबर लिखकर रिप्लाई किया गया है, जो ऊपर पोस्ट में लिखा है।
किसी ने वाह क्या बात है तो किसी ने गुड जॉब भाभी चेयरमैन साहब लिखकर कमेंट किया है। वहीं, एक यूजर ने यह भी लिखा है कि सरकारी दाल में जीरा नहीं होता है। पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो इसकी जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस टीम इस पूरे मामले को खंगाल रही है। एसपी अजीत सिंह शेखावत यह पोस्ट किसने और क्यों डाली है, इसका पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
