एक बार फिर आतंकवादियों ने हरियाणा सरकार के नाम धमकी भरी चिट्ठी भेजी है। जिसमें उन्होंने हरियाणा के अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन समेत कई अन्य प्रमुख स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। आतंकी संगठन ने हरियाणा में 26 नवंबर और छः दिसंबर को बम धमाकों की धमकी दी है। अंबाला, चंडीगढ़ समेत दर्जनों रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की बात इस चिट्ठी में लिखी है। इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मिलिट्री कैंप को निशाना बनाने की भी बात कही गई है। चिट्ठी पढ़ने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जीएम सिंह को पत्र के माध्यम से धमकी भेजी गई है। पत्र की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
लश्कर-ए-तैयबा के नाम से आये इस पत्र में दावा किया गया है कि अंबाला कैंट के अलावा शिमला, यमुनानगर, चंडीगढ़, सहारनपुर समेत कई रेलवे स्टेशनों को तबाह कर देंगे। यह धमकी भरा पत्र अंबाला मंडल के डीआरएम को भेजा गया है।
मामले में कार्यवाही करते हुए अंबाला कैंट पड़ाव पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अमीम शेख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के यात्री सुरक्षा निरीक्षक श्याम सुंदर की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है।
पत्र में कहा गया कि 26 नवंबर को अंबाला मंडल के तहत पड़ने वाले अंबाला कैंट, यमुनानगर, शिमला, चंडीगढ़, सहारनपुर और दूसरे कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाया जाएगा। इसके अलावा रोहतक, रेवाड़ी, हिसार और सिरसा में रेलवे पुल के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
पत्र में आगे कहा गया कि 6 दिसंबर को अंबाला के प्रमुख मंदिरों, गुरुद्वारों तथा हिमाचल के कई मंदिरों, फौजी मंदिरों व गुरुद्वारों, हवाई अड्डे भी आतंकवादियों के निशाने पर हैं। पुलिस ने आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बता दें कि अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को पहले भी कई बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इस मामले में कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई है। धमकी भरे मिले कुछ लेटर के मिलान से आगे जांच नहीं बढ़ पाई है।
इतना ही नहीं बब्बर खालसा के आतंकी बनकर रेल लाइनों को उड़ाने का धमकी भरा फोन भी पहले मिल चुका है। इसके अलावा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी कार से आरडीएक्स मिलने का मामला भी काफी सुर्खियों में रहा है।