हरियाणा के करनाल जिले के एक कस्बे में एक व्यक्ति नशे की हालत में शोले फिल्म के वीरू की तरह मोबाइल टावर पर चढ़ गया और शादी कराने की मांग करने लगा। करीब दो घंटे तक वह व्यक्ति टावर पर ही चढ़ा रहा और फिल्मी अंदाज में जल्दी ही शादी करने की मांग करता रहा और आगे कहा कि अगर उसकी शादी नही करवाई तो वह इस टावर से नीचे कूद जाएगा।
शराबी की यह सब बातें सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। करीब दो घंटे के कठिन प्रयासों के बाद पुलिस और लोगों ने युवक को नीचे उतारा।

बता दें कि मामला करनाल के तरावड़ी ईदगाह बस्ती का है जहां शनिवार सुबह 11 बजे बस्ती का निवासी अरुण शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मौके पर मौजूद तरवाड़ी थाना पुलिस व नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बंसल ने युवक को नीचे उतारने के लिए कई प्रयास किए। युवक से इस लड़की का नाम भी पूछा जिससे वह शादी करना चाहता है।

लड़की का नाम पूछने के बाद भी युवक ने कोई जवाब नहीं दिया। मौके पर पहुंची युवक की मां गुड्डी ने बताया कि उनका बेटा दिन रात शराब पीता रहता है और अब तो वह नशा करने के लिए घर का सामान भी बेचने लगा है।

उन्होंने आगे कहा कि इस हालत में वह अपने बेटे की शादी कैसे करे और किससे करे। युवक के नीचे उतरने से पहले उसकी मां काफी गुस्से में थी लेकिन जैसे ही वह नीचे उतरा उनका गुस्सा शांत हो गया और वह अपने बेटे को लेकर घर चली गई।
