जिसके अधीन जिले का फायर विभाग खुद करता है काम उसके पास ही नहीं है फायर एनओसी। दमकल विभाग ने 42 सरकारी दफ्तरों को 15 दिन के अंदर फायर एनओसी लेने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। सीएम विंडो पर लगाई गई एक शिकायत के आधार पर यह नोटिस जारी हुए हैं। जिले का फायर विभाग नगर निगम के अधीन कार्य करता है, जबकि निगम के पास ही फायर की एनओसी नहीं है।
पिछले दिनों ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष यह मामला रखा गया था। उन्होंने सभी सरकारी बिल्डिंगों की जांच कर फायर एनओसी देने के आदेश दिए थे।
इसके बाद इसके मंडल आयुक्त, जिला उपायुक्त, नगर निगम कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, सीईओ एफएमडीए, सीईओ स्मार्ट सिटी सीईओ जिला परिषद, सीईओ डीआरडीए, चेयरमैन निर्माण केंद्र प्रशासक एचएसवीपी को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
इसके अलावा आयुक्त पीएफ, एसडीएम बड़खल, सीएमओ आफिस, जिला शिक्षा अधिकारी, महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज, सहायक लोक संपर्क अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, डीएचवबीवीएनएल, बीएसएनएल, जीएम एचएसआईआईडीसी, रीजनल ऑफिसर पॉल्यूशन बोर्ड, जीएम मिल्क प्लांट, डीआरओ फरीदाबाद, एक्सईएन सिंचाई, मार्केटिंग बोर्ड, डिप्टी डायरेक्टर इंडस्ट्री, डिस्ट्रिक्ट फिशरीज ऑफिसर, डीन ईएसआई मेडिकल कॉलेज, डिप्टी डायरेक्टर एनिमल हसबैंडरी, डिस्टिक स्पोर्ट्स ऑफिसर, सेक्रेटरी रेडक्रॉस, सेक्रेटरी जिला सैनिक बोर्ड समेत अन्य कार्यालयों को नोटिस जारी कर एनओसी लेने को कहा गया है।
जिला अग्निशमक अधिकारी सत्यवान सामरीवाल का कहना है कि 42 विभागों को टाइम बाउंड नोटिस जारी कर दिए गए हैं। 15 दिन में सभी विभाग फायर एनओसी नहीं लेते हैं तो एक बाद दोबारा नोटिस किया जाएगा।